एक नई वेब सीरीज आ रही है। नाम है धारावी बैंक। खास बात यह है कि इसमें सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय हैं। उससे भी ज्यादा ताकतवर इसकी कहानी मुंबई की झुग्गियों की है। इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा।
सपनों की नगरी मुंबई का वह इलाका जहां एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती बसती है। इन झुग्गियों में चार लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। यानी चार लाख सपने, चार लाख उम्मीदें, चार लाख प्रेम कहानियां, चार लाख नफरत और शायद उतनी ही दुश्मनी। कल्पना कीजिए कि इन झुग्गियों की गलियों में कितना कुछ होगा।
कोई इन झुग्गी-झोपड़ियों से आगे बढ़कर आसमान छूना चाहता था तो कोई अपराध के दलदल में डूब रहा होता। सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय धारावी की झुग्गी से निकली ऐसी ही एक अनकही कहानी लेकर आ रहे हैं। साथ में होंगी खूबसूरत सोनाली कुलकर्णी। इस नई वेब सीरीज का नाम ‘धारावी बैंक’ है। जिसे जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा।
‘आश्रम’, ‘भौकाल’ और ‘रक्तांचल’ जैसी वेब सीरीज के बाद अब एमएक्स प्लेयर एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी की अनकही कहानी लेकर आ रहा है। क्राइम और थ्रिलर पर आधारित इस सीरीज में अन्ना यानि सुनील शेट्टी के दर्शकों को वो अंदाज देखने को मिलेगा, जो अब तक पर्दे पर नहीं दिखाया गया है।
साथ में विवेक ओबेरॉय भी दमदार रोल में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी अपनी दमदार अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाली हैं।
इस सीरीज की ज्यादातर शूटिंग धारावी इलाके में की गई है। बसे हुए झोपड़ियों को रियल लोकेशन पर शूट किया गया है। क्राइम और मिस्ट्री से भरपूर इस वेब सीरीज को समित कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। धारावी बैंक के बारे में बात करते हुए, एमएक्स प्लेयर के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर गौतम तलवार कहते हैं, “धारावी बैंक एक अद्वितीय अपराध, थ्रिलर और बदला लेने वाली कहानी है।
जो आपको अंत तक बांधे रखेगी। आप कभी भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होने वाला है। हमने अपनी कहानी से मेल खाने वाला एक आदर्श माहौल बनाया और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की।