Dhak Movie – फिल्म के एक्शन सीन साउथ स्टाइल किये गए शूट, देखने को मिलेंगे जबरदस्त एक्शन सीन

Must Read

Tranding

Dhak Movie – फिल्म के एक्शन सीन साउथ स्टाइल में है शूट, देखने को मिलेंगे जबरदस्त एक्शन सीनगुजरे जमाने की अभिनेत्री अंजना मुमताज के बेटे रुसलान मुमताज और आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘गजनी’ से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता प्रदीप सिंह रावत जल्द ही निर्देशक अनीस बारूदवाले की आगामी फिल्म ‘धाक’ में एक कैमियो में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है और यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी।

फिल्म ‘धाक’ एक प्रेम कहानी पर आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक आदर्शवादी युवा के इर्द-गिर्द घूमती है जो समाज की सेवा करने और न्याय के लिए लड़ने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक्शन सीन साउथ स्टाइल में शूट किए गए हैं। इस फिल्म में रुसलान मुमताज और प्रदीप सिंह रावत के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाकर सुर्खियों में आए एक्टर प्रदीप सिंह रावत साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। हिंदी फिल्मों से ज्यादा उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ‘धाक’ के जरिए वह लंबे समय बाद हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में रिलीज हुई एक्टर पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘क्रैक फाइटर’ में भी दमदार भूमिका निभाई है।

- Advertisement -

फिल्म ‘धाक’ के डायरेक्टर अनीस बरुदवाले कहते हैं, ‘यह फिल्म लव कम एक्शन जॉनर की है। जिसे हमने साउथ फिल्मों के स्टाइल में बनाया है। इस फिल्म में लंबे समय बाद प्रदीप सिंह रावत को देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा। हर किरदार की कास्टिंग बहुत बारीकी से की गई है। इसके लिए ऑडिशन की बहुत लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के स्थापित कलाकारों के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे, जिन्होंने कमाल का काम किया है।

फिल्म ‘धाक’ में प्रदीप सिंह रावत और रुसलान मुमताज के अलावा शीना शाहाबादी, अविनाश वधावन, पृथ्वी वजीर, वैष्णवी और नीलोफर गेसावत मुख्य भूमिका में हैं, जबकि साउथ के मशहूर अभिनेता मोहम्मद सलीम मुल्लानवार इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं।

- Advertisement -

More Articles

Leave a Reply

- Advertisement -

Latest

Latest

Entertainment

Technology

Astrology