तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिला-जुला रहेगा. कल आप कैसी प्रशासनिक कार्य में उलझ सकते हैं. किसी पुरानी बात को ले कर आपके परिवार में कोई विवाद हो सकता है. उस विवाद में आपके छोटे आपका अपमान करने की कोशिश कर सकते हैं,इसीलिए अपनी वाणी पर संयम रखें,छोटो के मुंह ना लगे. आपके बुजुर्गों की सूझबूझ से आपका विवाद समाप्त हो जाएगा.परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर भी कोई वाद विवाद हो सकता है.
अपने परिवार के किसी प्रिय सदस्य की सेहत को लेकर आपका मैंने बहुत परेशान हो सकता है.आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. कल आपका मन किसी भय के कारण अशांत रहेगा. व्यापार करने वाले जातक थोड़ा सा संभल कर अपने व्यापार को करें .संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.कल आपका धन व्यर्थ के कामों में खर्च हो सकता है.अपने माता-पिता की सेहत को लेकर आपका मन बहुत चिंतित रहेगा.
वाहन के उपयोग में सावधानी बढ़ाते हैं अन्नाथा, आपको कोई शारीरिक चोट का सामना करना पड़ सकता है.वाहन संभाल कर चलाएं.भोलेनाथ का भजन करते रहे. आपके जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. और आपके भाई बहनों का भी आपको सहयोग मिलेगा.