कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिलाजुला रहेगा. कल का दिन आप व्यर्थ की भाग दौड़ से परेशान रहेंगे.सेहत की बात करें तो,कल आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कभी आपको लगेगा कि, आप बिल्कुल स्वस्थ हैं और,कभी आपको लगेगा कि,आप से ज्यादा बीमार व्यक्ति कोई नहीं है.आपके परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं.किसी बात को लेकर आपके परिवार में कोई क्लेश हो सकता है.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा नहीं रहेगा.व्यापार में कल आपको आपके सहयोगी व्यक्ति से कोई हानि हो सकती है.आपका व्यापार घाटे में जा सकता है. यदि आप अपने व्यापार में में कोई नया फेरबदल करना चाहते हैं तो,किसी भी प्रकार का नया कार्य कल ना करें अन्यथा,आप को कोई भारी नुकसान हो सकता है.आपके व्यापार को घाटे में देख कर विरोधी प्रसन्न होंगे.नौकरी पैशे वाले व्यक्तियों के लिए कल नौकरी में थोड़ा सा तनाव हो सकता है थोड़ा संयम बनाकर रखें.
कुछ समय के बाद सारी परिस्थितियों ठीक हो जाएंगी.अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी से किसी प्रकार के गलत वचन ना बोले.संतान की ओर से आपका मन संतोष मे रहेगा.किसी अपने की सेहत को लेकर कल आप तनाव में रह सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति अधिक मजबूत नहीं रहेंगी.आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है.